वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में आंतरिक मतभेद उभरकर सामने आए हैं। पार्टी नेतृत्व ने इस विधेयक के समर्थन में अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है, जिससे केंद्र सरकार को समर्थन का संकेत मिलता है。
हालांकि, JDU के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) गुलाम गौस ने इस निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने पार्टी के इस रुख पर असहमति जताते हुए आंदोलन करने की मांग की है।
इस आंतरिक असहमति के बावजूद, JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने स्पष्ट किया है कि पार्टी को कांग्रेस के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यकों के हित में काम किया है。
विधेयक के समर्थन में पार्टी के निर्णय और आंतरिक विरोध के बीच, JDU में इस मुद्दे पर मतभेद स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आए हैं।